स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की मौत
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में बुधवार को स्वाइन फ्लू पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गई। एक की मौत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में और दूसरी मौत गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में हुई है।
प्रताप विहार निवासी मनीष (35) को पूर्व में स्वाइन फ्लू हो गया था। उसका दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को उसकी मौत हो गई। वहीं चिपयाना निवासी पंकज शर्मा भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया था। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती था, बुधवार को उसकी भी मौत हो गई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।