Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेमोरी गर्ल की सीएम अखिलेश से गुहार, अंकल अब तो करा दो एडमिशन

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2016 05:41 PM (IST)

    अगस्त में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उसे अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने का वादा किया था। मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाते हुए उसने कहा है 'सीएम अंकल, अब तो करा दो मेरा एडमिशन।'

    फीरोजाबाद (जिज्ञासु वशिष्ठ)। सपा के गढ़ फीरोजाबाद में सवा चार वर्ष की अनुष्का को स्कूल पहुंचने में गरीबी आड़े आ रही है। विज्ञान की एबीसीडी भले न समझती हो, मगर याददाश्त की गजब क्षमता रखने वाली ये बच्ची वैज्ञानिक बनने का ख्वाब पाले हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उसे अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने का वादा किया था। मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाते हुए उसने कहा है कि 'सीएम अंकल, अब तो करा दो मेरा एडमिशन।'

    आठवीं पास पिता दिलीप चूड़ी कारखाने में काम करते हैं। मां इंटर पास हैं। दिलीप बताते हैं कि अनुष्का कभी भी खिलौने के लिए नहीं मचली। टीवी पर मनोरंजन का कोई चैनल देखने के बजाय न्यूज चैनल ही देखती है।

    यह भी पढ़ें- 'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा शर्मा के नाम एक और उपलब्धि

    उसे देश के सभी राज्यों की राजधानियां पता हैं। अनुष्का की जिद पर ही वे उसे लेकर अगस्त में लखनऊ गए थे। कई दिनों तक भटकने के बाद किसी तरह से उनकी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात हो पाई थी। मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद की कही, तो अनुष्का ने साफ इन्कार करते हुए कहा कि उसे पैसा नहीं चाहिए, स्कूल में एडमिशन करा दो। बकौल दिलीप, मुख्यमंत्री ने किसी को फोन करने के बाद भरोसा दिलाते हुए कहा, आप जाइए। खुद प्रशासन आपसे संपर्क करेगा। तबसे अनुष्का एडमिशन का इंतजार कर रही है।

    यह भी पढ़ें- पल भर में 150 अंक बता एशिया बुक की 'मेमोरी गर्ल' बनीं प्रेरणा

    अनुष्का तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से बात शुरू करती है तथा लखनऊ मेट्रो, एंबुलेंस सेवा से लेकर सड़कों को बनवाने को समाहित करते हुए भाई-बहनों को मिलने वाले लैपटॉप पर खत्म करती है। काला धन से लेकर सरकार की नीति बताते हुए बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स (बीटीटी) के बारे में भी बताती है। अनुष्का की नजर में टैक्स चोरी करने वालों के लिए यह टैक्स काफी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- एशिया बुक की मेमोरी गर्ल बनीं प्रेरणा, वियतनामी युवक का तोड़ा रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner