फीरोजाबाद की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, बारह मजदूर झुलसे
फीरोजाबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में आज जबरदस्त धमाका हुआ। लपटों में एक दर्जन मजदूर झुलस गए। ...और पढ़ें

फीरोजाबाद (जेएनओएन)। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मोती बनाने की फैक्ट्री की आड़ में चल रही पटाखा फैक्ट्री में बुधवार शाम चिंगारी से लगी आग से जबरदस्त धमाका हुआ। छत ढह गई और टिन शेड उड़ गया। लपटों में एक दर्जन मजदूर झुलस गए। छह को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी में खिलौना पिस्टल के कारतूस व पटाखे मिले। शिकोहाबाद में कानपुर हाईवे स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में प्रोफेसर कॉलोनी निवासी प्रभात माहेश्वरी के नाम से सूर्या बीड्स फैक्ट्री है। उन्होंने इसे बड़ा बाजार निवासी आलोक गुप्ता को मोती फैक्ट्री के लिए लीज पर दे रखा था।
यह भी पढ़ें: क्राइम और करप्शन से मुक्ति के लिए जो जिस भाषा में समझेगा जवाब देंगे : योगी
आलोक ने छत पर टिन शेड डालकर आगरा के एक व्यक्ति के साथ पटाखा बनाने का काम शुरू कर दिया। बुधवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे एक दर्जन मजदूर फैक्ट्री में थे। मजदूरों के अनुसार अचानक एक चिंनगारी बारूद के ढेर पर गिरी और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। छत ढहने के साथ टिनशेड उड़ गया, आसपास की फैक्ट्रियों में भगदड़ मच गई। धमाका होते ही फैक्ट्री मालिक ताला डालकर भाग गया।
यह भी पढ़ें: योगी के तेवर में तल्खीः बहन-बेटी पर नजर डाली तो घर पर चढ़ा देंगे बुलडोजर
लपटों में घिरे कई मजदूरों ने छत से कूदकर जान बचाई, तो कई बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने ताला तोड़कर बाकी मजदूरों को बाहर निकाला। डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी अजय पांडे मौके पर पहुंचे। घायलों में सुनील निवासी हरपालपुर हरदोई, महिपाल निवासी बेला खेरे शाहजहांपुर, अमित निवासी कैंथा आदि हैं। यह तीनों खतरे से बाहर हैं। डीएम का कहना है कि कि फैक्ट्री अवैध थी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।