Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोहदों की दबंगई, दुकानदार पीटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 07:19 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: लड़कियों से अश्लील फब्तियां कस रहे शोहदों ने विरोध पर साथियो

    Hero Image
    शोहदों की दबंगई, दुकानदार पीटा

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: लड़कियों से अश्लील फब्तियां कस रहे शोहदों ने विरोध पर साथियों के साथ दुकानदार पर हमला बोल दिया। मारपीट करते हुए दुकान में लूटपाट की कोशिश की गई। क्षेत्रीय लोगों के विरोध एवं पुलिस के पहुंचने पर हमलावर भाग गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। हमलावर समुदाय विशेष के बताए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रवार पुल खोआमंडी के समीप का है। यहां अनुज श्रोती की कृष्णा डेयरी नाम से दुकान है। आरोप है कि समुदाय विशेष के तीन युवक नशे में राह गुजरती लड़कियों के साथ अश्लील फब्तियां कस रहे थे। काफी देर तक इनकी हरकतों को देख रहे दुकानदार अनुज आदि ने विरोध किया तो गालीगलौज करने लगे। आसपास के लोगों ने शोहदों की मारपीट कर दी, जिससे वे भाग गए। करीब पंद्रह मिनट बाद शोहदे एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ आ धमके और डेयरी स्वामी पर हमला बोल दिया। आरोप है कि दुकान में लूटपाट की भी कोशिश की गई। डंडों से लैस दर्जनभर हमलावरों को देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानें दहशत के चलते बंद कर दी गई तो तमाम लोग सुरक्षित ठिकानों पर जा छिपे। खुलेआम गुंडई देख आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए। पुलिस और पब्लिक को देख हमलावर भाग गए। पुलिस ने मामले की जानकारी की। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि युवक शराब पीते समय लड़कियों के साथ अश्लील फब्तियां कस रहे थे। विरोध पर उनके द्वारा हमला बोला है। एसओ देवेंद्र शंकर पांडे का कहना है तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।