Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना टिकट यात्रा करते 6 जेल भेजे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Aug 2014 09:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : बिना टिकट यात्रा करना महंगा पड़ गया। पकड़े गए 67 यात्रियों में से अन्य ने मौके पर व मजिस्ट्रेट के समक्ष जुर्माना जमा कर दिया, जबकि छह को जेल जाना पड़ा।

    मंगलवार को फीरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर एकाएक मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। सुबह टूंडला रेलवे अधिकारी टूंडला-कानपुर पैसेंजर से फीरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां दोपहर दो बजे तक तेरह ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 67 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर 44 यात्रियों से 17660 रुपये जुर्माना का जुर्माना वसूल छोड़ दिया। 23 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट सुनील कुमार के समक्ष पेश किया गया। इनमें से 17 लोगों ने करीब 13240 रुपये का जुर्माना जमा कर दिया, शेष छह लोगों ने जुर्माना राशि जमा नहीं की। इन्हें मजिस्ट्रेट ने सात-सात दिन के लिए जिला जेल भेज दिया। कार्रवाई में सीआइटी रेड पातीराम, मुन्नालाल वर्मा और आरपीएफ व जीआरपी फोर्स मौजूद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों में हुई मजिस्ट्रेटी चेकिंग

    फीरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर टूंडला कानपुर पैसेंजर, बरेली-फर्रुखाबाद पैसेंजर, मुरी एक्सप्रेस, कालका मेल, महानंदा, गोमती, मगध एक्सप्रेस, कोलकाता-आनंद विहार, नीलांचल एक्सप्रेस, इटावा-आगरा पैसेंजर में चैकिंग की गई।

    स्टेशन पर बदला-बदला नजर आया नजारा

    मंगलवार को हुई मजिस्ट्रेटी चैकिंग के कारण फीरोजाबाद रेलवे स्टेशन का नजारा बदला-बदला नजर आया। यहां वेंडर अपनी ड्रेस में नजर आए। वहीं अन्य दिनों दिखने वाले अवैध वेंडर भी पूरी तरह नदारद दिखाई दिए।