नदियों की निर्मलता में स्वयंसेवी संगठन लगेंगे
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : नदियों के जल को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के काम में होमगार्ड जवानो
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : नदियों के जल को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के काम में होमगार्ड जवानों के साथ हर जिले के स्वयंसेवी संगठनों को भी लगाया जाएगा। इसकी कार्य योजना तय कर ली गई है। कहा कि बांदा जिले में यमुना नदी के साथ चित्रकूट की मंदाकिनी को निर्मल बनाने का काम किया जाएगा। यह बात प्रदेश पुलिस महानिदेशक होमगार्ड सूर्यकुमार शुक्ला ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी के अतिथि
गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। कहा कि वे बांदा एवं चित्रकूट जा रहे है। जो यमुना एवं मंदाकिनी नदी को स्वच्छ बनाने के लिए मिशन तेज करेंगे। कहा कि यह कार्य प्रदेश की योगी सरकार के दिशा- निर्देश पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सख्ती की वजह से अपराधियों के हौसले पस्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।