Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की निष्क्रियता से हो रही गोकशी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 15 Nov 2014 05:43 PM (IST)

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सिविल पुलिस की निष्क्रियता से जिले में गोकशी की घटनाएं बढ़ गई हैं और पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सिविल पुलिस की निष्क्रियता से जिले में गोकशी की घटनाएं बढ़ गई हैं और पुलिस इन कसाई कारोबारियों पर पर रोक नहीं लगा पा रही। बताते हैं कि प्रतिदिन कई ट्रक गो-मांस महानगरों में भेजा जा रहा है। हालांकि पुलिस कप्तान विनोद कुमार सिंह ने गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव, पीरनपुर, पनी, तकिया चांदशाह,बाकरगंज, आबूनगर, अंदौली, पहाड़ीपुर, बकंधा में गोकशी की घटनाएं हो रही है। हसवा, थरियांव, ललौली, शाह, बहुआ मलवां, खरगू सराय में कसाई रात को जंगलों में गोवध करके उसका मांस घर घर व बाजारों में जाकर बिक्री कर रहे हैं। इसी तरह जहानाबाद, बकेवर, जाफरगंज, खागा, अमांव, असोथर, गाजीपुर, हथगाम समेत कई इलाकों में गोकशी की घटनाएं हो रही। जिसमें सनगांव, जहानाबाद, हथगाम, हसवा में तो रोजाना गोकशी होती है। अचरज यह है कि इलाके की पुलिस जानते हुए भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे कसाइयों व कारोबारियों के हौसले बुलंद है। बताते चलें कि बजरंग दल प्रमुख बीरेंद्र पांडेय ने कई मर्तबा पुलिस उच्चाधिकारियों से मिलकर गौकशी पर रोक लगाने की मांग की है। शहर कोतवाल केके यादव कहते हैं कि एक माह में दो सैकड़ा से अधिक ट्रकों से मवेशियों को बरामद कर उनकी जान बचाई गई है, गोकशी का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है।

    मामले पर पुलिस कप्तान विनोद कुमार सिंह का कहना था कि गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट कर दिया गया है। कहा कई आरोपी पकडे़ भी जा रहे हैं, ट्रकों की चेकिंग में कई जिंदा मवेशियों को बरामद करवाकर किसानों के सुपुर्द करा दिया गया है।