Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Apr 2014 08:31 PM (IST)

    बिंदकी, संवाद सहयोगी : प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंकने वाले ठाकुर जोधा सिंह अटैया व उनके 51 क्रांतिकारी साथियों को 28 अप्रैल 1858 को पारादान स्थित इमली की पेड़ पर फांसी दी गई थी। इन अमर शहीदों की याद में यह तारीख शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद दिवस पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने एसडीएम जेएन सचान, तहसीलदार एसपी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार सुनील कुमार भी पहुंचे। सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। इसके अलावा वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी एसएन मौर्य सहित वन कर्मियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद दिवस पर इस वर्ष चुनाव के कारण कोई बड़ा आयोजन नहीं हो सका। आयोजन समिति से जुड़े रामाकांत त्रिपाठी, मोइन अहमद मिस्सी के अलावा पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, हमीरपुर विधायक साध्वी निरंजन ज्योति, गुलाब सिंह भदौरिया एडवोकेट, चंद्रिका उमराव, अजय सिंह, बलराम सिंह चौहान आदि लोगों ने भी शहीद स्थल पहुंच अमर शहीदों को याद पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।