सूची न उपलब्ध कराने पर एमएलसी भड़के
फतेहपुर, निज प्रतिनिधि : शासी निकाय की बैठक में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम स्वर्ण जंयती में समूहों की सूची न उपलब्ध कराने पर पीडी को निशाने में रखकर झल्ला पड़े। परियोजना निदेशक ने यह कहकर और आग लगा दी कि परिपालन आख्या जनप्रतिनिधियों को भेजने का कोई नियम नहीं है। फिर क्या एमएलसी भड़क गए, हंगामे के बीच पीडी बैठक छोड़ कर जाने लगे। सांसद के हस्तक्षेप पर किसी तरह से मामला शांत हुआ।
विकास भवन के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़ी जा रही थी तभी विधान परिषद सदस्य ने पीडी से सवाल कर लिया कि न तो सदस्यों को सूची भेजी गई और न ही अनुपालन आख्या। यह सब क्या हो रहा है गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्य के लिए पीडी ही दोषी है। परियोजना निदेशक ने कहा कि सूची भेजी गई, कई सदस्यों ने सूची मिलने की पुष्टि की तो पीडी ने और जोरदारी से अपनी बात रखनी शुरू कर दी। सांसद राकेश सचान ने मामला किसी तरह शंात करा कर बैठक की कार्रवाई शुरू कराई।
स्वर्णजंयती ग्राम स्वरोजगार योजना में बताया गया कि केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम व प्रारूप बदल दिया है। बजट न आने से आगे की कार्यवाही नहीं हो रही है। सीडीओ केके चौधरी ने कहा कि इंदिरा आवास में 4424 लाभार्थियों को आवास देने का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक 2037 पात्रों का चयन कर पहली किस्त खाते में भेज दी गई है। डा. राममनोहर लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2013-14 में 568 के सापेक्ष 289 का चयन कर लिया गया है। सांसद ने लाभार्थियों का चयन कर सरकार की योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में योजनाओं पर कम समस्याओ पर अधिक चर्चा हुई। जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पटेल ने कहा कि क्षेत्र पंचायतों के पास धनराशि का टोटा रहता है। सड़क, पेयजल, सिंचाई व बिजली समस्या पर सदस्यों ने खासी नाराजगी जाहिर की। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष व विधायकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।