छात्रा से दुष्कर्म में बीएससी छात्र पर मुकदमा
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने बुधवार को बीएससी के छात्र के ख
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने बुधवार को बीएससी के छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है।
शहर के मोहल्ला बढ़पुर निवासी कक्षा 9 की छात्रा के साथ मोहल्ले के ही बीएससी के छात्र ने 1 अगस्त को घर में घुसकर दुष्कर्म किया। घटना के समय छात्रा घर पर अकेली थी, बच्चे बाहर खेल रहे थे। परिजन भी मौजूद नहीं थे। इसके बाद छात्रा गुमशुम रहने लगी। उसकी मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज कराई रिपोर्ट में मां ने कहा कि सुबह उनकी पुत्री कमरे के कोने में बैठी रो रही थी। पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी ¨सह यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार कायमगंज : दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां निवासी मुजीव उर्फ मुव्वी को प्रभारी निरीक्षक रूम ¨सह यादव ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गत 26 जुलाई को क्षेत्र के गांव में बालक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। बालक के पिता ने ग्राम कटरा रहमत खां निवासी मुजीव उर्फ मुव्वी व अताईपुर के तौकीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि मुजीव उर्फ मुव्वी ने 27 मई को उनकी पत्नी को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया था। उनके बेटे ने यह देख लिया था। मुव्वी व तौकीर ने उसे तमंचा दिखाकर धमकाया कि किसी से राज खोला तो जान से मार देंगे। इसी भय से उनके बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।