Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशु काटे जाने से तनाव, एक गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2013 10:58 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    -बदायूं के प्रेमी नगला से पशु ले जाकर बौरा के जंगल में काटा

    - मुजफ्फरनगर निवासी एक आरोपी गिरफ्तार, चार नामजद फरार

    - भीड़ ने आरोपियों की झोपड़िया उजाड़ीं

    जागरण संवाददाता, बदायूं : बुधवार को देर रात फर्रूखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरा के जंगल में पशु काटे जाने से तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की झोपड़ियां उजाड़ दीं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार आरोपी फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी नगला निवासी रामनाथ यादव का पशु बुधवार को गायब हो गया। गांव वालों ने सीमांत जनपद फर्रूखाबाद के जटा और बौरा गांव में खोजबीन की। रात में बौरा के जंगल से पशुओं की दर्दनाक आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां कटा हुआ पशु मिला।

    सूचना पाकर रात में ही प्रेमी नगला के रामनाथ यादव ग्रामीणों के साथ पहुंचे और अपने पशु को पहचान लिया। रात में ही ग्रामीणों ने ननुआ, निवासी मुजफ्फरनगर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ननुआ बौरा में ही झोपड़ी डालकर खेतीबाड़ी करता है। रामनाथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें ननुआ व हनीफा मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं जबकि नेपाली, मुशीर व आरिम पंखिया नगला थाना उसहैत जिला बदायूं के हैं।

    उधर, रात की घटना को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास जुट गए और आरोपियों की झोपड़ियां उजाड़ दीं। हनीफा और नेपाली की झोपड़ी से कारतूस के खोखे भी बरामद हुए जिसे लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। एसओ उसहैत ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कंपिल पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जटा गांव में किसी को नहीं उजाड़ा गया है, वे लोग खुद अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर