सरकार की रोक के बावजूद बंट रहा समाजवादी नमक
गांव की की महिलाओं ने बताया कि जब वह राशन लेने पहुंचीं तो प्रति यूनिट पर कोटेदार उपभोक्ताओं को दो किलोग्राम समाजवादी नमक जबरन देने लगा। ...और पढ़ें

फैजाबाद (जागरण संवाददाता)। कोटेदार पात्र गृहस्थी के उपभोक्ताओं को गल्ले के साथ समाजवादी नमक जबरन बांट रहे हैं। सूबे की योगी सरकार ने इसके वितरण पर रोक लगा दी है पर कोटेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने एसडीएम से की है। इसका ताजा मामला रुदौली ब्लॉक के ग्राम मीरमऊ में सामने आया है।
बताते हैं कि पड़ोस के ग्राम तालगांव के कोटेदार ने निजी कारणों से मेडिकल लगा दिया है। जिससे तालगांव का कोटा मीरमऊ से अटैच कर दिया गया है। मीरमऊ का कोटेदार तालगांव के उपभोक्ताओं को गल्ला वितरण कर रहा था। गांव की की महिलाओं ने बताया कि जब वह राशन लेने पहुंचीं तो प्रति यूनिट पर कोटेदार उपभोक्ताओं को दो किलोग्राम समाजवादी नमक जबरन देने लगा।
अनुसुइया ने बताया कि उन्हें सात यूनिट पर 42 किलो गल्ला तो मिला पर साथ ही छह किलोग्राम समाजवादी नमक भी जबरन लेना पड़ा। राजदेई ने बताया कि छह यूनिट पर 30 किलोग्राम राशन पर उन्हें भी चार किलोग्राम समाजवादी नमक दिया गया। तालगांव में पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की कुल संख्या लगभग 467 है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि कोटेदार ने लगभग सभी उपभोक्ताओं को यूनिट के हिसाब से समाजवादी नमक जबरन वितरित किया है। इसकी शिकायत विनोद कुमार व कौशल ने उप जिलाधिकारी से की है।
इसी तरह पारापहाड़पुर, अमराईगांव, वनमऊ सहित अन्य गांवों में भी कोटेदार रोक के बावजूद उपभोक्ताओं को राशन के साथ समाजवादी नमक थमा रहे हैं। पारा पहाड़पुर के पूर्व प्रधान प्रेमनाथ शर्मा ने बताया कि उनके गांव का कोटा अमराई गांव से संबद्ध है। यहां भी पिछले माह कोटेदार ने सभी पात्र गृहस्थी के उपभोक्ताओं को समाजवादी नमक का वितरण किया था।
यह भी पढ़ें: जानवरों से लदी ट्रक से भाजपा नेताओं को कुचलने की कोशिश
वनमऊ के रवीश शर्मा बताते हैं कि उनके गांव में भी कोटेदार पात्र गृहस्थी के उपभोक्ताओं को राशन के साथ समाजवादी नमक जबरन थोप रहा है। एसडीएम गिरिजेश चौधरी ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।