Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव एलान के साथ बदल गए अखिलेश टीम के नारे

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 12:12 AM (IST)

    फैजाबाद : विधानसभा चुनाव का एलान होते ही समाजवादी पार्टी में अखिलेश टीम का नारा बदल गया। जय मुलायम,

    फैजाबाद : विधानसभा चुनाव का एलान होते ही समाजवादी पार्टी में अखिलेश टीम का नारा बदल गया। जय मुलायम, जय-जय अखिलेश के नारे के साथ वन राज्यमंत्री तेजनारायण पांडेय ने चुनाव मैदान में जाने का एलान किया। उन्होंने पार्टी में मचे घमासान से जुड़े सवाल का जवाब जय मुलायम, जय-जय अखिलेश से दिया। अयोध्या सीट से चुनावी समर में कूदे वन राज्यमंत्री ने फैजाबाद-अयोध्या बाइपास स्थित एक रिसार्ट में अयोध्या विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जुटाकर ताकत भी दिखाई। पार्टी के तमाम चेहरे उनके दावतनामे में मौजूद रहे। फैजाबाद- अयोध्या बाइपास स्थित एक रिसार्ट में नए साल के उपलक्ष्य में अपने निर्वाचन क्षेत्र अयोध्या के लोगों को नए साल की मुबारकवाद के लिए राज्यमंत्री ने बुलाया था। दावतनामे में मौजूद जिला महासचिव गंगा¨सह यादव ने कहा इलाकाई विधायक होने के नाते राज्यमंत्री प्रतिवर्ष पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित कर बुलाते रहे। लखनऊ व्यस्तता के कारण यह अब आयोजित हुआ। संयोग है कि इसी दिन चुनाव कार्यक्रम का एलान भी हो गया। वन राज्यमंत्री ने पार्टी में मचे घमासान के बारे में कार्यकर्ताओं के बीच अपनी स्थिति भी स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें अयोध्या सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसका मतलब यह नहीं कि वह मुलायम ¨सह यादव के अनुयायी नहीं हैं। मुलायम ¨सह यादव उनके नेता और वह अखिलेश यादव के सिपाही हैं। मुख्यमंत्री जो भी आदेश देंगे उन्हें कबूल है। राज्यमंत्री के दावतनामे में जिला महासचिव के अलावा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड, राजबहादुर यादव, नगर अध्यक्ष कैसर अंसारी, हाजी असदअहमद, शिववरन यादव, शैलेंद्र यादव, अशोक वर्मा आदि पार्टी के अनेक चिरपरिचित चेहरे मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 करोड़ की लागत से दो सड़कों का नवीनीकरण

    संवादसूत्र, फैजाबाद: निर्वाचन आयोग के विस चुनाव के एलान से ठीक पहले राज्यमंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पत्रकारों से कहा कि करीब 40 करोड़ की लागत से नवीनीकरण होने वाली दो सड़कों की मंजूरी अयोध्या विस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने की हैं। ये सड़कें पूराबाजार से ऐमीआलापुर व राम वनगमन करमा कोड़री तक शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके सड़क नवीनीकरण में चुनावी आचार संहिता बाधा नहीं होगी। धन की प्रत्याशा में टेंडर पहले ही कराया जा चुका है। पत्रकारों से उन्होंने अयोध्या विस क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का गिनाया। उन्होंने कहा कि उनके पैड पर मुख्यमंत्री ने 1.30 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए दिया है। मेडिकल कालेज का श्रेय लूट रही भाजपा को राज्यमंत्री ने बताया कि गंजा में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में 40 फीसद धनराशि राज्य सरकार भी दे रही है। नयाघाट पर भजन स्थल संध्या निर्माण के लिए जारी पांच करोड़ की धनराशि के बारे में भी उन्होंने बताया। उन्होंने प्रदेश में कराए गए एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, कैंसर इंस्टीच्यूट आदि को गिनाया।