सपा घमासानः रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय की होर्डिंग में सिर्फ अखिलेश
सांसद अक्षय यादव की ओर से दीपावली पर इटावा जिले में हर चौराहे पर होर्डिंग लगवाई गई हैं, जिनमें लिखा है -हमारा लक्ष्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हों दोबारा।
इटावा (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र सांसद अक्षय यादव की ओर से दीपावली पर इटावा जिले में हर चौराहे पर होर्डिंग लगवाई गई हैं, जिनमें लिखा है -हमारा लक्ष्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हों दोबारा। इन पर न तो समाजवादी पार्टी का रंग है और न ही सपा के झंडे का। मुख्यमंत्री के अलावा मुलायम परिवार के किसी भी सदस्य की इसमें तस्वीर भी नहीं है।
पढ़ें- भावुक अखिलेश यादव बोले- नेताजी मुझे हटाना हो तो हटा दो
शुक्रवार रात लगाये गये इन होर्डिंगों पर शनिवार सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो चर्चाएं होनी लगीं। प्रो. रामगोपाल भी शुक्रवार की शाम को अपने सैफई स्थित आवास पर दिल्ली से पहुंचे थे। शनिवार सुबह से ही उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।