इटावा सफारीः शेरनी ग्रीष्मा ने छोड़ दिया खाना-पानी और दूध
लायन सफारी में बीमार शेरनी ग्रीष्मा की हालत बिगड़ गई। उसकी मांसपेशियां कमजोर पड़ गई हैं। उसके खाना-पानी और दूध छोड़ दिया है।
इटावा (जेएनएन)। लायन सफारी में बीमार चल रही शेरनी ग्रीष्मा की आज हालत बिगड़ गई। उसके शरीर के पिछले भाग की मांसपेशियां कमजोर पड़ गई हैं। इससे वह सुस्त पड़ी रही। वह पिछले करीब तीन सप्ताह से जमीन से नहीं उठ पा रही है, इस कारण उसके इलाज में डाक्टरों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
शेरनी ग्रीष्मा से संबंधित समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
शेरनी का इलाज अरविंद त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है। आज ग्रीष्मा ने न तो पानी पिया और न ही दूध, शाम तक उसने मीट भी नहीं खाया था। उसे ग्लूकोज की बोतलें चढ़ायी जा रही हैं। उसके हीमोग्लोबिन को बढ़ाने का प्रयास पहले से ही चल रहा है। लायन सफारी के निदेशक डा. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि शेरनी अपने शरीर की जरूरत के अनुसार भोजन-पानी नहीं ले रही है, इसलिए उसके शरीर में सुस्ती आ रही है। उसका इलाज आइवीआरआइ व अन्य डाक्टरों की सलाह के अनुसार किया जा रहा है।
कुंवारी का भी किया गया टीकाकरण
लायन सफारी में निदेशक ने बताया कि अमेरिका के सेंटियागो नेशनल पार्क व स्मिथ सोनियन जू के विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार केनाइन डिस्टेंपर बीमारी का टीकाकरण शेरनी कुंवारी को भी कर दिया गया है। शेर मनन, गीगो व पटौदी, शेरनी जेसिका व हीर का टीकाकरण पहले ही किया जा चुका है। कुंवारी को एक साल पहले केनाइन डिस्टेंपर की बीमारी हो चुकी है, जिससे वह उभरकर बाहर आ गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।