लायन सफारी में शेरनी ग्रीष्मा ने दूध भी छोड़ा, सघन निगरानी
इटावा सफारी पार्क में आज बीमार चल रही शेरनी ग्रीष्मा ने दूध भी छोड़ दिया। वह पिछले कई दिनों से कुछ भी नहीं खा रही है परंतु दूध-पानी का सेवन कर रही थी।
इटावा (जेएनएन)। इटावा सफारी पार्क में आज बीमार चल रही शेरनी ग्रीष्मा ने दूध भी छोड़ दिया। वह पिछले कई दिनों से कुछ भी नहीं खा रही है परंतु दूध व पानी का सेवन कर रही थी। आज उसने दूध भी नहीं पिया। हालांकि वह दो तीन लीटर पानी अभी पी रही है।
लायन सफारी से संबंधित समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।
ग्रीष्मा को लेकर सफारी पार्क के अधिकारियों में चिंता बनी हुई है। सफारी में ग्रीष्मा पहले ही केनाइन डिस्टेंपर बीमारी से पीडि़त चल रही है जबकि शेरनी हीर, क्वारी व जेसिका के अलावा शेर गीगो, मनन व पटौदी रह रहे हैं। आइबीआरआइ की ताजा रिपोर्ट में इन सभी में केनाइन डिस्टेंपर के लक्षण मिले हैं। अभी इन शेरों को कोई खतरा नहीं है परंतु कभी भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर यह बीमारी हावी हो सकती है जो सफारी प्रशासन के लिए ङ्क्षचता की बात है। उधर अमेरिका के सेंटियागो नेशनल पार्क के विशेषज्ञ डॉ. बारबरा ड्यूरेंट, डॉ. एन्ड्रयू ब्लू अपने साथ केनाइन डिस्टेंपर की लाइव वैक्सीन भी लेकर आये थे जो तीन शेरों को सोमवार को लगायी गयी थी। डिप्टी डायरेक्टर अनिल पटेल ने बताया कि ग्रीष्मा पर लगातार निगाह रखी जा रही है। यह बात सही है कि उसने खाने के साथ दूध पीना भी छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।