इटावा लायन सफारी के सभी शेर-शेरनी बीमार, ग्रीष्मा की हालत गंभीर
इटावा सफारी पार्क में सभी शेर और शेरनी बीमार हैं। जांच में बीमारी के लक्ष्ण पाए जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल ग्रीष्मा की हालत काफी गंभीर है।
इटावा (जेएनएन)। इटावा सफारी पार्क में सभी शेर और शेरनी बीमार हैं। जांच में बीमारी के लक्ष्ण पाए जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल ग्रीष्मा की हालत काफी गंभीर है। उसका उपचार अमेरिका के सेंटियागो नेशनल पार्क के विशेषज्ञ डा.बारबरा ड्यूरेंट, डा. एंड्रयू ब्लू ने शुरू किया है।
लायन सफारी से संबंधित समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।
अमेरिका की टीम ने बीमार शेरनी ग्रीष्मा को देखा। लायन सफारी के ब्रीडिंग सेंटर व अस्पताल भी गये। उन्होंने ग्रीष्मा के बीमार होने के तमाम कारणों का विश्लेषण किया। उनके साथ आइबीआरआइ, बरेली के विशेषज्ञ डॉ. एके शर्मा, डॉ. रजत, मथुरा पशु विश्वविद्यालय के डा. आरपी पांडेय, लायन सफारी के डा. अरविंद, डा. अमित व सलाहकार डा. भुवा भी मौजूद रहे। अमेरिकी विशेषज्ञों ने प्रमुख सचिव वन संजीव शरन के साथ शेर, शेरनियों के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने केनाइन डिस्टेंपर बीमारी को रोकने के लिए व टीकाकरण के लिए विचार विमर्श किया। ग्रीष्मा के उपचार के लिए कुछ सुझाव भी दिये। आज शेरनी ग्रीष्मा की हालत स्थिर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।