Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगली सरकार में दिखेगा यूपी का असली सीएम : अखिलेश

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 08:39 AM (IST)

    अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के विकास के काम को अब हर जगह वरीयता दी जा रही है। अब हमारी सरकार के काम को अन्य प्रदेश के साथ केंद्र सरकार भी वरीयता दे रही है।

    इटावा (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश का दावा है कि उत्तर प्रदेश में 2017 विधानसभा चुनाव के बाद सूबे के लोगों को असली मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा। अखिलेश यादव आज इटावा के सैफई में आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना समारोह के एक वर्ष पूरा होने के समारोह में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ शिरकत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी चुटकी लेने वालों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि करीब तीन वर्ष तक लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में पांच मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं, लेकिन अब इन लोगों ने संख्या कम कर दी है। अब कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री काम कर रहे है। अब तो प्रदेश में पांच मुख्यमंत्री कहने वाले तीन बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में तो मैं लर्निंग सीएम था, लेकिन प्रदेश की अगली सरकार में प्रदेश के लोगों को असली मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के विकास के काम को अब हर जगह वरीयता दी जा रही है। अब हमारी सरकार के काम को अन्य प्रदेश के साथ केंद्र सरकार भी वरीयता दे रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी को जब कोई खराब काम नहीं दिख रहा है तो फिर सिर्फ विरोध करने के लिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था को खराब बता रहे हैं। उन्होंने कहा अब विरोधी हमारे काम की तुलना करके दिखाएं।

    अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के लोगों को समय-समय पर गुमराह करने का प्रयास किया गया। जब हमने लैपटॉप का वितरण किया तो कहा गया कि हमारी फोटे हटाने पर लैपटॉप खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में विकास का काम अनवरत जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि जो हमारी सरकार ने पांच वर्ष में काम किया है, उसके दम पर हमको अगले पांच वर्ष काम करने का मौका मिलेगा। अखिलेेश ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में रिकार्ड समय 22 महीने में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तैयार करा रहे हैं। यह 22 महीने में बनाकर तैयार होगा। जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    अखिलेश यादव ने कहा कि अब सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की दुनिया में पहचान बनानी है। आने वाले वक्त में सरकार पता नहीं किसकी बनेगी, लेकिन यह संस्थान मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों के सहयोग से यूनिवर्सिटी तैयार हुई हैं। इस यूनिवर्सिटी बनाने के लिए गवर्नर राम नाईक का धन्यवाद है। उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदारी से मदद करेगी। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल यूनिवर्सिटी एक दिन में नहीं बनी है। इसकी स्थापना से नेता जी का सपना पूरा हुआ है। सैफई मेडिकल कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस अवसर पर सीएम अखिलेश यादव ने टी प्रभाकर को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल भी मौजूद थे।