Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य सौभाग्य सागर का नगर में मंगल प्रवेश

    By Edited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2016 05:27 PM (IST)

    इटावा, जागरण संवाददाता: भगवान महावीर स्वामी का 2615 वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने के लिए आचार्यश्री

    इटावा, जागरण संवाददाता: भगवान महावीर स्वामी का 2615 वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने के लिए आचार्यश्री सौभाग्य सागर महाराज का ससंघ नगर में मंगल प्रवेश हुआ। उनका जगह-जगह आरती एवं पाद प्रछालन कर स्वागत किया गया।

    आचार्यश्री ने चंबल तट से प्रात: पांच बजे मंगल विहार करते हुए नगर में प्रवेश किया। प्रवेश के दौरान आचार्यश्री ने नशियां जी मंदिर पर दर्शन करते हुए भगवान जी का प्रछालन कराया। टिक्सी मंदिर पर एकत्र जैन समाज के लोगों ने गाजे बाजे के साथ भव्य नगर प्रवेश कराया। छैराहा, पचराहा, राजागंज, बल्देव चौराहा, महावीर मार्ग पर स्वागत किया गया। आयोजित धर्मसभा में आचार्य श्री ने कहा कि संतों के आने से संस्कृति और बंसत के आने से प्रकृति मुस्कराती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर संजू जैन, महेश चन्द्र जैन, महेश जैन, आनंद जैन बाबा, अनिल जैन, महावीर प्रसाद जैन, राकेश जैन, चक्रेश जैन, विकास जैन, आकाशदीप जैन, गुडडू जैन, राजीव जैन, शुभम जैन, नितिन जैन सहित महावीर जयंती महोत्सव समिति, सुंदर सागर लोकसभा एवं सकल जैन समाज के लोग एकत्र रहे।

    प्रभात फेरी आजमहावीर जयंती महोत्सव के तहत 18 जनवरी को आचार्यश्री सौभाग्य सागर महाराज के निर्देशन में भगवान महावीर का संदेश जिओ और-जीने दो को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रभात फेरी लालपुरा जैन मंदिर से प्रात: छह बजे निकाली जायेगी। जो लालपुरा से प्रारंभ होकर राजागंज, करनपुरा, छिपैटी, सराय शेख, चौगुर्जी, नौरंगाबाद चौराहा, नया शहर, कटरा, साबितगंज चौराहा, तहसील चौराहा, महावीर मार्ग होते हुए पुन: जैन धर्मशाला लालपुरा पर संपन्न होगी। इसी क्रम में दोपहर 2 बजे से जैन धर्मशाला लालपुरा में महिलाओं द्वारा भजन कार्यक्रम होगा।