Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फंफूद से आगरा के मध्य दौड़ेगी इंटरसिटी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Sep 2015 06:57 PM (IST)

    इटावा, जागरण संवाददाता : इटावा से तड़के आगरा केंट जाकर रात में वापस आने वाली इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन अ

    इटावा, जागरण संवाददाता : इटावा से तड़के आगरा केंट जाकर रात में वापस आने वाली इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन अब फंफूद से रोजाना आवागमन करेगी। इससे फंफूद से इकदिल स्टेशन के मध्य रहने वाले लोगों को आगरा के लिए आवागमन करने में खासी सुविधा मिलेगी। इसी के साथ रूरा और भाऊपुर रेलवे स्टेशन के मध्य गांव पतरा के पास ब्लाक हट का निर्माण अंतिम चरण में है। इससे कई गांवों के लोगों को पैसेंजर ट्रेनों में आवागमन करने का लाभ मिलेगा। इन दोनों सुविधाओं का शुभारंभ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को करना है, रेलवे अफसर उनका कार्यक्रम सुनिश्चित कराने की कवायद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे आमदनी के मुताबिक यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराती है। एनटीपीसी व पाता प्लांट के चलते फंफूद रेलवे स्टेशन की आय में निरंतर इजाफा हो रहा है। इसके तहत वहां महत्वपूर्ण ट्रेनों का तो ठहराव सुनिश्चित किया गया साथ ही अन्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। निकट भविष्य में इटावा से आगरा के मध्य रोजाना आवागमन करने वाली इंटरसिटी पैसेंजर 64157 अप तथा 64160 डाउन का विस्तार किया जा रहा है। इटावा के बजाए यह ट्रेन सुबह फंफूद से आगरा केंट जायेगी और वहां से रात में फंफूद वापस आकर ठहराव करेगी। इससे इटावा से फंफूद के मध्य इकदिल, भरथना, पाली ब्लाक हट, साम्हों, अछल्दा, घसारा ब्लाक हट, पाता रेलवे स्टेशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को एक और पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध हो जायेगी तथा आम मध्यम वर्गीय यात्रियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली गोमती एक्सप्रेस के यात्रियों को राहत मिलेगी।

    तैयारियां पूरीं

    फंफूद से पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ करने के लिए रेल राज्य मंत्री के कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है, फंफूद स्टेशन पर इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पतरा ब्लाक हट हमारे सेक्शन में नहीं है, इसलिए वहां की कोई जानकारी नहीं है।

    - उत्कर्ष जायसवाल सहायक मंडल अभियंता उत्तर मध्य रेलवे