Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में लागू होगी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 29 Jun 2014 01:14 AM (IST)

    इटावा, जागरण संवाददाता : नगर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन लागू किया जायेगा। उक्त जानकारी कलक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी डा. अशोक चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में नगर पालिका क्षेत्र इटावा के अ‌र्न्तगत विभिन्न 7 प्रकार के कार्यक्रम चलाये जायेगें। इस मिशन के तहत शहरी बेघरों के लिये आश्रय योजना के अ‌र्न्तगत आश्रय भवनों को निर्माण किया जायेगा, जो सभी मौसमों के लिये अनुकूल होगा। आश्रय भवन में पानी, स्वच्छता, विद्युत, रसोई, सामान्य मनोरंजन जैसी समस्त बुनियादी सुविधायें रखी जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन के शहरी गरीब व्यक्तियों एवं समूहों में स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने, जिस पर ब्याज में सब्सिडी होगी, की व्यवस्था है। इस चालू वर्ष 2014-15 हेतु 198 व्यक्तियों को व्यक्तिगत उद्यम हेतु एवं 38 समूहों को उद्यम स्थापना हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मिशन में शहरी पथ विक्रेताओं को उपयुक्त स्थलों की व्यवस्था, उन्हे ऋण की सुविधा, सामाजिक सुरक्षा व कौशल विकास के अवसर प्रदान किये जायेगें। शहरी गरीबों के परिवारों की लामबंदी कर सामाजिक संगठन एवं संस्था के रूप में विकसित करने का प्राविधान किया गया है। शहरी गरीबों में क्षमता निर्माण व उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था रखी गई है। गरीबों को समूह व व्यक्तिगत रूप में कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार में नियोजित करने का प्राविधान मिशन में रखा गया है।

    मिशन में शहरी आजीविका केन्द्र की स्थापना कर एकल खिड़की के माध्यम से शहरी गरीबों को सामाजिक, आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कौशल विकास प्रशिक्षण, रोजगार स्थापना एवं सेवाओं की उपलब्धता, बैंक ऋण की उपलब्धता आदि को सुगमीकृत कराने का प्राविधान है।

    मुख्य विकास अधिकारी डा. अशोक चन्द्र ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि मिशन में होने वाले समस्त कार्यक्त्रमों के अलग-अलग प्रोजेक्ट तैयार कर ले और चरणबद्ध रूप से क्रियान्वयन शुरू करें।