बसपा सुप्रीमो मायावती पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सिपाही निलंबित
जांच में सामने आया कि ये पोस्ट पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी विष्णु गोस्वामी कर रहा है। वह अपने ग्रुप में पोस्ट को फॉरवर्ड की अपील भी करता था।
एटा (जेएनएन)। बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। फेसबुक पर बसपा नेता के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की जानकारी एसएसपी राजेश कृष्ण को मिली थी।
इस पर अपर पुलिस अधीक्षक विसर्जन सिंह यादव को मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि ये पोस्ट पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी विष्णु गोस्वामी कर रहा है। वह अपने ग्रुप में पोस्ट को फॉरवर्ड की अपील भी करता था। इस पर एसएसपी ने सिपाही विष्णु गोस्वामी को निलंबित कर दिया।
ऐसा ही एक मामला थाना नयागांव क्षेत्र का है। 22 दिसंबर को थाना नयागांव क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी श्यामवीर सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर की थी। एसएसपी के आदेश पर एफआइआर दर्ज करा दी गई। पुलिस ने कल शाम श्यामवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, सिपाही को निलंबित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।