फिर लखनऊ पहुंची ट्रोमा सेंटर की फाइल
जागरण संवाददाता, एटा: जनपद में स्वीकृत ट्रोमा सेंटर के लिए पांच साल में जमीन की तलाश पूरी नहीं हो सक
जागरण संवाददाता, एटा: जनपद में स्वीकृत ट्रोमा सेंटर के लिए पांच साल में जमीन की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। हाल ही में शहर में एक भूमि पर ट्रोमा सेंटर का खाका खींचा गया है। जिसके लिए राजस्व परिषद की मंजूरी का इंतजार है।
दुर्घटनाओं और आपराधिक वारदातों के मद्देनजर जनपद में ट्रोमा सेंटर की काफी जरूरत अरसे से चली आ रही है। इस जरूरत को देखते हुए शासन ने वर्ष 2010-11 में निर्माण को मंजूरी देते हुए बजट भी जारी कर दिया। लेकिन स्थानीय स्तर पर अफसर गांव-देहात में अस्पतालों के भवन खड़े करने में तो व्यस्त रहे, जबकि खास जरूरत वाले ट्रोमा सेंटर के निर्माण में किसी ने गंभीरता नहीं बरती। पिछले वित्त वर्ष में जिला अस्पताल स्थित पार्क की जमीन को निर्माण के लिए चिन्हित कर दो मंजिला भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लखनऊ भेजी भी गया लेकिन बाद में अफसरों ने इस प्रस्ताव को रद्दी में डाल यहां शव विच्छेदन गृह के निर्माण को तवज्जो दे दी। काफी तेजी से निर्माण कराते हुए भवन भी लगभग तैयार करा दिया गया है।
शासन द्वारा जोर दिए जाने पर अब अफसर फिर जमीन की तलाश में जुट गए हैं। इसमें सबसे मुफीद डाक बंगलिया में सीएमओ कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन मालूम हो रही है। लेकिन यह भूमि जिला प्रशासन के आधिपत्य में आती है। जबकि निर्माण के लिए इसे स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित करना होगा। इसकी मंजूरी राजस्व परिषद द्वारा ही दी जा सकती है। बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की मांग पर जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को परिषद के लिए भेजा है। एडीएम प्रशासन सतीश पाल ने बताया कि भूमि शासन की अनुमति के बिना दूसरे विभाग को स्थानांतरित नहीं की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।