Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटा: बड़े दिन पर 11 हजार परिवार करेंगे हिंदू धर्म में वापसी

    By Edited By: Updated: Mon, 23 Dec 2013 09:04 PM (IST)

    निज प्रतिनिधि, एटा : बड़े दिन यानी क्रिसमस पर आरएसएस के आनुषांगिक संगठन धर्मजागरण समिति ने प्रदेश के नौ जनपदों में 11 हजार ईसाइयों को हिंदू धर्म में वापस लाने की योजना बनाई है। साल के सबसे बड़े दिन के कार्यक्रम को बड़ी योजना मानते हुए तैयारी की है। सभी जगह वैदिक रीति से पुनर्वापसी कराई जाएगी। धर्मजागरण के क्षेत्र प्रमुख राजेश्वर सिंह ने बताया कि सभी जगह संपर्क किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज, आगरा, बदायूं और फीरोजाबाद में होंगे। धर्म जागरण समिति के कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हैं। आगरा में अंबेडकर पार्क नुनिहाई, फीरोजाबाद में एसआरके डिग्री कॉलेज, मैनपुरी में सरस्वती विद्या मंदिर, कासगंज में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हाथरस में सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी, अलीगढ़ में श्रीराम बैंकट हॉल, बदायूं में सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस, बरेली में सरस्वती शिशु मंदिर, शाहजहांपुर में रामलीला मैदान पर कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक स्थान पर 1100 परिवार घर वापसी करेंगे। इस तरह सभी स्थानों को मिलाकर 11100 परिवारों की वापिसी सुनिश्चित होगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर