Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनएम कोर्स के लिए काउंसि¨लग

    By Edited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2015 10:34 PM (IST)

    देवरिया : डा. आशाीष पैरामेडिकल कालेज नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र उमानगर में जीएनएम व एएनएम प्रथम वर्ष

    देवरिया : डा. आशाीष पैरामेडिकल कालेज नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र उमानगर में जीएनएम व एएनएम प्रथम वर्ष में नामांकन हेतु सोमवार को काउंसि¨लग हुई, जिसमें 85 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई।

    कालेज की मैने¨जग डायरेक्टर श्रीमती मृदुला ¨सह के नेतृत्व में काउंसि¨लग हुई। जीएनएम प्रथम वर्ष के लिए 40 सीट के सापेक्ष 45 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई, जबकि एएनएम प्रथम वर्ष के 20 सीट की सापेक्ष 40 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग में भाग लिया। इस दौरान जरार अहमद, नीतिन चिलप्पन, अखिला दास, एम उमा, बसंती, सुरेंद्र ¨सह, आशुतोष ¨सह, अवनीश श्रीवास्तव, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें