सूर्य नमस्कार से मिलती है ऊर्जा
चकिया(चंदौली): सूर्य नमस्कार को नियमित करने से अनेक रोगों का शमन हो जाता है। यह ऐसा प्राणायाम है जिसे प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्ति बड़ी सरलता से कर सकता है। यह बातें स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर सोमवार को वक्ताओं ने कहीं।
स्वामी विवेकानंद की जयंती के लिए गठित समिति द्वारा सोमवार के दिन विभिन्न विद्यालयों व कालेजों में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम निर्धारित था। इसके तहत नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, भारत माता विद्या मंदिर सहित अन्य विद्यालयों में इसके विभिन्न आयामों की आवृत्ति कराई गई। इस अवसर पर समिति के जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि युवा व आधुनिक पीढ़ी पर देश के विकास का दारोमदार है। इसलिए इस वर्ग को मानसिक व शारीरिक रूप से बलशाली बनने की जरूरत है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने भागीदारी की। इस दौरान रामदुलारे गोंड, अशोक द्विवेदी, काशीनाथ सिंह, राममूरत कुशवाहा, रामदुलार, कल्याण कर , रविकांत राम, एबी सिंह, अशोक पांडेय आरबी सिंह, कैलाश आचार्य आदि लोग उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।