Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो समुदायों में संघर्ष के बाद बुलंदशहर में तनाव

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 12:35 PM (IST)

    बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव देवली में आज सुबह गांव के दो समुदायो में संघर्ष हो गया। मंदिर में गंदा पानी डालने को लेकर हुए इस संघर्ष के दौरान दोनों ओर से पथराव भी हुआ।

    बुलंदशहर (जेएनएन)। मंदिर में गंदा पानी डालने को लेकर बुलंदशहर में आज सुबह दो संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में आमने-सामने आ गए। इस दौरान पथराव में एक दर्जन लोग घायल हैं। घटनास्थल पर जिलाधिकारी पहुंचे और मंदिर में पूजा करने के बाद माहौल को शांत करने का प्रयास किया। फिलहाल तनाव बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव देवली में आज सुबह गांव के दो समुदायो में संघर्ष हो गया। मंदिर में गंदा पानी डालने को लेकर हुए इस संघर्ष के दौरान दोनों ओर से पथराव भी हुआ।

    यह भी पढ़ें- मथुरा में किशोरी को घर से खींचकर सामूहिक दुष्कर्म, सांप्रदायिक तनाव

    सुबह मंदिर पुजारी पक्ष मंदिर के बाहर नवरात्र के पहले दिन साफ सफाई कर रहा था। आरोप है की कि इसके बाद भी दूसरे समुदाय के पड़ोस में ही रहने वाले लोगो ने नाली में गंदगी फैलानी शुरू कर दी। इसी को लेकर पहले वाद-विवाद हुआ, जिसने बाद में पथराव का रूप ले लिया। भारी पथराव में पुजारी पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- बिजनौर में छेड़छाड़ के बाद हिंसा भड़कने से इंटरनेट सेवाएं रोकीं

    गांव में तनाव की सूचना पर डीएम के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने पूजा के बाद एडीएम को मूर्ति स्थापना के निर्देश भी दिए। इसके बाद भी माहौल तनावपूर्ण है। मौके पर फोर्स तैनात की गई है जबकि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।