Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार को उठे हजारों हाथ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2013 02:10 AM (IST)

    बिजनौर : स्वामी विवेकानंद सार्ध शती आयोजन समिति के तत्वावधान में सोमवार को बिजनौर, किरतपुर, नजीबाबाद, हल्दौर, धामपुर समेत कई स्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित सूर्य नमस्कार विभिन्न स्कूलों में अध्यनरत हजारों छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ आर्य विद्वान जयनारायण अरुण की अध्यक्षता एवं जिला संयोजक प्रशात महर्षि के संचालन में सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे नेहरू स्टेडियम में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में योग शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने डीडीपीएस, माडर्न ऐरा, वीएसडी, एएन इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर पब्लिक स्कूल, परम पब्लिक स्कूल, केपीएस इंटर कालेज, सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर, महावीर बाल विद्या मंदिर, आदर्श शिक्षा शिशु निकेतन, आरजेपी इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, डीएवी स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सूर्य मंत्र सहित सात सूर्य नमस्कार 10 स्थितियों में कराए।

    समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मृत्युंजय ने 'देश हमें देता है सबकुछ, हमें भी कुछ देना चाहिए'' गीत प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/आयोजन समिति के क्षेत्रीय संयोजक रण सिंह ने कहा कि जब शरीर मजबूत होगा, तब ही गीता का सार समझ में आएगा। फुटबाल खेलकर भी युवा पीढ़ी ईश्वर का अनुभव कर सकती है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की टिप्पणियों के हवाले से कहा कि वर्तमान में देश को लोहे की शिराओं और फौलाद के स्नायु की जरूरत है। इस सबके लिए शरीर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। इसमें सूर्य नमस्कार महत्वपूर्ण व्यायाम है, क्योंकि सूर्य नमस्कार में सभी आसनों व प्रणायाम का सम्मिश्रण है।

    कार्यक्रम अध्यक्ष जयनारायण अरुण ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र-छात्राओं से स्वस्थ्य शरीर, विशाल दानी हृदय वाला एकाग्रचित होने का आशीर्वाद दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर