मार्च तक रेल रूट पर दौड़ेंगी विद्युत ट्रेनें
ज्ञानपुर (भदोही): उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेल मार्ग पर मार्च से द्रुतगामी ट्रेनों का परिचालन हो
ज्ञानपुर (भदोही): उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेल मार्ग पर मार्च से द्रुतगामी ट्रेनों का परिचालन हो सकता है। विद्युत चलित ट्रेनों के परिचालन में लाइन के दोहरीकरण का काम बाधक बन रहा है।
वर्ष 2008-09 में रेल खंड के दोहरी व विद्युतीकरण को मंजूरी मिली थी। विभागीय लेट-लतीफी के कारण करीब दो वर्ष बाद काम शुरू हो सका था। यात्रियों को द्रुतगामी ट्रेनों का आनंद लेने का मौका पिछले छह वर्षो में भी नहीं मिल सका। सर्वे व टेंडर प्रक्रिया में विलंब के कारण विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका। वाराणसी से जंघई के बीच 75 फीसद दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। परसीपुर से जंघई के बीच मोरवा नदी पर सिंगल पुल होने के कारण इस क्षेत्र में लाइन का दोहरीकरण काम रोका गया है। शेष स्थानों पर युद्धस्तर पर काम जारी है।
इसी तरह रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। पावर हाउस का काम बाकी होने के कारण अभी तक रूट पर बिजली के ट्रेनों का परिचालन रुका हुआ है। रेलवे के तकनीकी सूत्रों ने बताया कि विद्युत तारों के ट्रैकिंग का काम शत प्रतिशत पूरा हो गया है लेकिन लाइन के दोहरीकरण की स्थिति में कुछ विद्युत खंभों को इधर-उधर भी किया जा सकता है जिसके कारण विभागीय स्तर से विद्युत चलित ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोका गया है। स्टेशन अधीक्षक जंघई कोमल सिंह ने बताया कि काम प्रगति पर है। मार्च तक विद्युत चलित ट्रेनों के परिचालन की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।