Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार यज्ञ में कराया गया योग का अभ्यास

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 11:13 PM (IST)

    भदोही : सूर्य रथ सप्तमी व स्वामी रामकृष्ण परमहंस जयंती के अवसर पर सोमवार को प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार योग के तहत 13 मंत्रों के साथ सात आसनों का अभ्यास कराया गया। इस दौरान जिला प्रचारक अजीत, जिला सेवा प्रमुख रमेश, सा‌र्द्धसती समारोह के युवा भारत प्रमुख डॉ. गिरीश मिश्रा, ने योग का विद्यार्थी जीवन में महत्व विषय पर बारी बारी से प्रकाश डाला। प्रबुद्धं भारत आयाम प्रमुख सिद्धनाथ पांडेय ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस के जीवन चरित्र पर विस्तार से रोशनी डाली। इस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज, जयबीर पब्लिक स्कूल, भारतीय शिशु मंदिर, जयहिंद शिक्षा निकेतन, दि भारत कोचिंग सेंटर, वीणा वादिनी, हंसवाहिनी कोचिंग सेंटर के छात्र प्रमुख रूप से रहे। संचालन नितिन ने किया। अन्य लोगों में संदीप कनौडिया, ओमप्रकाश पांडेय, पंकज जायसवाल, कुशल, आशीष, विनीत, विशाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

    इसी तरह नईबाजार स्थित बाल विद्या निकेतन में सूर्य नमस्कार मंत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गोपाल विद्या मंदिर, मिडिल स्कूल, भारतीय विद्या मंदिर सहित अन्य स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों को विभिन्न मंत्रों का जाप कराया गया। इस मौके पर समिति के संयोजक अरविंद, अशोक गुप्ता, आशीष, लालजी पटेल, रामचंद्र गुप्ता, नागेंद्र, सुदर्शन, रमेश, दीपक, गिरीश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर