Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकार व कला समीक्षक रामचंद्र शुक्ल का निधन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2016 11:22 PM (IST)

    बस्ती: जाने माने चित्रकार व कला समीक्षक प्रो. रामचंद्र शुक्ल का 92 वर्ष की अवस्था में इलाहाबाद के बै ...और पढ़ें

    Hero Image

    बस्ती: जाने माने चित्रकार व कला समीक्षक प्रो. रामचंद्र शुक्ल का 92 वर्ष की अवस्था में इलाहाबाद के बैराना स्थित आवास में निधन हो गया। वह जनपद के दुबौलिया विकास खंड के शुक्लपुरा गांव के मूल निवासी थी। काशी ¨हदू विश्व विद्यालय वाराणसी में दृश्य कला विभाग में 1948 से 1985 सेवारत रहे। जहां से विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए। उनको उत्तर प्रदेश सरकार ने कला भूषण से सम्मानित किया था। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त किए तथा कई किताबें भी लिखीं। ललित कला अकादमी के सदस्य रहे प्रो. शुक्ल का अपने गांव से काफी लगाव था। जब तक शरीर में चलने फिरने की ताकत रही वह अक्सर अपने गांव आया करते थे। गांव के लोगों ने बताया कि वह जब भी आते थे किसी न किसी की कच्ची दीवार पर चित्रकारी किया करते थे। गांव के लोग उनकी सज्जनता और सरलता की आज भी चर्चा करते हैं। प्रो. शुक्ल की पांच पुत्र व दो पुत्रियां हैं। जो इलाहाबाद सहित देश के अन्य शहरों में रहते हैं। परिजनों ने रविवार को इलाहाबाद के दारागंज घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। शुक्लपुरा गांव में उनके निधन से शोक का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें