Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा दूसरे सेमेस्टर की, मार्कशीट मिली चौथे की

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2013 07:09 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एक बड़ी गड़बड़ी फिर सामने आई है। एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्रों को चौथे सेमेस्टर की मार्कशीट थमा दी गई। कई छात्रों को अनुपस्थित दिखा दिया गया। मामले की शिकायत लेकर जब छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे तो वहां भी सुनवाई नहीं हुई। करीब दर्जनभर छात्रों ने गुरुवार को बरेली कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक अंजुम आदिल से शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत लेकर पहुंची छात्रा नेहा अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा दी थी लेकिन विश्वविद्यालय ने चौथे सेमेस्टर की मार्कशीट दे दी। देवग्या, अभिनव, राकेश आदि को भी चौथे सेमेस्टर की मार्कशीट मिली है। इतना ही नहीं, नभरा कुरैशी, रजनी गुप्ता, रवि सिंह, अभय चंद्र, शमशाद हुसैन, बलवीर सिंह, राजमणि, आशुतोष मिश्रा आदि करीब दो दर्जन छात्रों को परीक्षा देने के बावजूद भी अनुपस्थित दिखा दिया गया है।

    -- वर्जन --

    एलएलबी में कई छात्रों के अंकपत्र में गड़बड़ी सामने आई है। छात्रों को विश्वविद्यालय में संपर्क करने की सलाह दी गई है।

    - अंजुम आदिल, प्राचार्य कार्यालय अधीक्षक, बरेली कॉलेज

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर