ट्रेनों में अतिरिक्त कोच से मिलेगी राहत
जागरण संवाददाता, बरेली: रेल सफर में कोच की कमी यात्रियों को दिक्कत नहीं बनेगी। इससे पहले ही रेलवे ने बढ़ते रिजर्वेशन पर अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। ट्रेनों में यह कोच ग्यारह मई से लगने शुरू हो जाएंगे।
गर्मी की छुट्टी के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, कानपुर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की प्रमुख ट्रेन नो रूम हो चुकीं हैं। ऐसे में लंबी वेटिंग वाले तमाम यात्रियों का सफर काफी मुश्किल हो जाएगा। इस पर रेलवे बोर्ड ने कानपुर-अमृतसर, कानपुर-आनंद विहार समेत दर्जन भर ट्रेनों में एक-एक एसी और दो-दो स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाने का फैसला लिया है। इसमें कानपुर सेंट्रल से अमृतसर जाने वाली 14153 कानपुर एक्सप्रेस में उन्नीस, छब्बीस मई, दो, नौ, सोलह, तेईस जून को लगेंगे, जबकि अमृतसर से कानपुर जाने वाली 14154 कानपुर एक्सप्रेस में तेरह, सत्ताईस मई, तीन, दस, सत्रह और चौबीस जून को लगाए जाएंगे। इसी तरह से 14151/14152 आनंद विहार-कानपुर एक्सप्रेस में ग्यारह, अट्ठारह, पच्चीस मई, एक, आठ, पंद्रह और बाईस जून को एक एसी टू और दो-दो स्लीपर कोच लगेगा, तो वहीं आला हजरत, हावड़ा-हरिद्वार, जनता, दून, ऊना एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त कोच लगाने की हिदायत दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।