अब तसलीमा को देश से निकालने की मांग
जागरण संवाददाता, बरेली: बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन पर उलमा के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब दरगाह आला हजरत से उन्हें देश से निकाले जाने की मांग उठी है। इसका एलान उर्स-ए-रजवी में कुल वाले दिन किए जाने की तैयारी है। इससे पहले तसलीमा नसरीन पर इनाम भी घोषित किया जा चुका है।
मुकदमा दर्ज कराने वाले दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मौलाना सुब्हानी मियां के साहबजादे हसन रजा खां उर्फ नूरी मियां ने 'जागरण' को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में तसलीमा नसरीन के खिलाफ पैरवी के लिए तमाम कागजात मंगा लिए गए हैं। उम्मीद है-सुप्रीम कोर्ट से हमें इंसाफ मिलेगा। इसके साथ ही अब बांग्लादेशी लेखिका को देश से निकलवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इस संबंध में कुल वाले दिन बाकायदा एलान भी किया जाएगा। इससे पहले नूरी मियां को तसलीमा नसरीन पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए सम्मानित भी किया गया। उनका यह सम्मान शनिवार को आला हजरत के उर्स स्थल इस्लामिया मैदान में रजा एकेडमी मुंबई की तरफ से किया गया। शील्ड सौंप कर दस्तारबंदी भी की गई। बता दें कि नूरी मियां ने 12 दिसंबर को तसलीमा नसरीन पर कोतवाली में संप्रदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इल्जाम का मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद रोक लगा दी है। तसलीमा ने अरविंद केजरीवाल के मौलाना तौकीर रजा खां से मुलाकात को बरेली आने पर ट्वीट किया था कि फतवा जारी करने वाले उलमा अपराधी हैं। इस मुकदमे से पहले बरेली से ही तसलीमा नसरीन पर इनाम भी घोषित किया जा चुका है। ऐसा मौलाना तौकीर रजा खां की अगुवाई वाले जदीद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में हुआ था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।