Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादी रचाने बनारस से बरेली आई छात्रा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 01:43 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: प्रेमी संग जीवन गुजारने की चाहत लिए बीए की छात्रा बनारस से बरेली पहुंच गई। कोर्ट मैरिज की तैयारी थी लेकिन, ऐन मौके पर युवती के परिजन पुलिस के साथ तहसील में आ धमके। शादी तो नहीं हो सकी लेकिन जोरदार हंगामा जरूर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किला क्षेत्र में रहने वाली मौसी के घर घूमने आई युवती की चार साल पहले बरेली के जरी कारीगर नदीम से नजरें लड़ गईं। वक्त के साथ प्यार की पीगें बढ़ती गई और साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। दोनों ने शादी की ठान ली लेकिन, मजहब आड़े आ गया। लड़की के घर वालों ने शादी से साफ इन्कार कर दिया। लड़की ने घर वालों से बगावत कर दी और 14 जनवरी को बनारस छोड़ बरेली आ पहुंची। युवती के भाई ने बनारस के लंका थाने में नदीम के खिलाफ बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। बनारस पुलिस को पता चला कि नदीम ने पहले से ही कोर्ट में शादी की अपील डाल रखी थी।

    मंगलवार को घर से फरार युवती की तलाश में बनारस पुलिस के साथ उसके परिजन बरेली आ धमके। इसी बीच नदीम और उसकी प्रेमिका कोर्ट मैरिज करने तहसील पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। कोर्ट परिसर में पुलिस कार्रवाई का जब वकीलों ने विरोध किया तो युवती का भाई उनसे भिड़ गया। इसके बाद कई घंटे तक तहसील में जोरदार हंगामा होता रहा। हंगामा होता देख तहसील में लोगों की खासी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जैसे-तैसे दोनों प्रेमी युगल को लेकर थाने पहुंची। इसके बाद बनारस पुलिस दोनों को लेकर बरेली से देर रात रवाना हो गई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर