Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Dec 2013 06:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: नए साल के मौके पर रेल यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने दिसंबर से ही प्रयास शुरू कर दिए हैं। आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, रामपुर के साथ ही रेलखंड की सभी स्टेशनों पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन 05036 आनंद विहार टर्मिनल से हर बुधवार दोपहर एक बजे चलकर शाम सवा सात बजे बरेली जंक्शन और अगले दिन गुरुवार सुबह चार बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन 05035 गोरखपुर से हर गुरुवार को दोपहर एक बजे चलकर बरेली जंक्शन पर रात साढ़े बारह बजे आएगी, तो वहीं आनंद विहार टर्मिनल पर शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे तक पहुंचेगी। इसमें 05036 स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 और 05035 स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 नवंबर से शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे इससे पूर्व चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 05903/05904 तथा 02235/02236 नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा चुका है। बरेली जंक्शन पर रुकने वाली चारों ट्रेनें 29 नवंबर तक चलनी थीं, मगर इनका संचालन 25 जनवरी तक बढ़ाया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner