नए साल पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
जागरण संवाददाता, बरेली: नए साल के मौके पर रेल यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने दिसंबर से ही प्रयास शुरू कर दिए हैं। आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, रामपुर के साथ ही रेलखंड की सभी स्टेशनों पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन 05036 आनंद विहार टर्मिनल से हर बुधवार दोपहर एक बजे चलकर शाम सवा सात बजे बरेली जंक्शन और अगले दिन गुरुवार सुबह चार बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन 05035 गोरखपुर से हर गुरुवार को दोपहर एक बजे चलकर बरेली जंक्शन पर रात साढ़े बारह बजे आएगी, तो वहीं आनंद विहार टर्मिनल पर शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे तक पहुंचेगी। इसमें 05036 स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 और 05035 स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 नवंबर से शुरू हो जाएगा।
उत्तर रेलवे इससे पूर्व चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 05903/05904 तथा 02235/02236 नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा चुका है। बरेली जंक्शन पर रुकने वाली चारों ट्रेनें 29 नवंबर तक चलनी थीं, मगर इनका संचालन 25 जनवरी तक बढ़ाया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।