सॉफ्टवेयर लगाएगा शिक्षा माफिया पर लगाम
जागरण संवाददाता, बरेली : माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 व 11 के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर केवल कॉलेजों व स्टूडेंट को सुविधा ही नहीं देगा बल्कि यह शिक्षा माफिया पर भी लगाम लगाएगा। इस व्यवस्था की मानिटरिंग के लिए क्षेत्रीय कार्यालय भी स्थापित किए गए हैं।
यूपी बोर्ड में पंजीकरण के फेर में शिक्षा माफिया फर्जीवाड़ा कर जाते थे। स्थिति यह थी कि विभाग के बाबुओं से सांठगांठ कर अंतिम तिथि के बाद तक पंजीकरण कर दिए जाते, इसके बदले परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूली जाती थी। व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने इस साल एक अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। अंतिम तिथि के बाद सॉफ्टवेयर काम करना बंद कर देगा और पंजीकरण नहीं हो सकेंगे।
छात्र और शिक्षकों का ब्योरा मिलेगा
सॉफ्टवेयर पर स्कूल की मान्यता से लेकर प्रधानाचार्य तक की जानकारी और स्कूल के सभी कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों का ब्योरा भी रहेगा। शिक्षकों से जुड़ी सारी जानकारी भी लोड की जाएगी। सारा डाटा भी विभाग की साइट पर उपलब्ध रहेगा जो आगे की योजनाओं में विभाग के लिए मददगार साबित होगा। इस व्यवस्था से अब बोर्ड परीक्षा फार्म भी ऑनलाइन होने की उम्मीदें जागने लगेगी हैं।
---------------
पंजीकरण की आनलाइन व्यवस्था शिक्षा माफिया पर रोक लगाएगी। कई बार फर्जी पंजीकरण कराने व मौके का फायदा उठाकर छात्रों से अधिक फीस वसूलने का मामला सामने आता था। इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सकेगी।
-राजू राना, सह जिला विद्यालय निरीक्षक व ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था के जिला कोर्डिनेटर
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।