बरेली में भिड़े भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में मारपीट की बात कही है एक पक्ष की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है, दूसरे पक्ष की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बरेली (जेनएन)। पुराने विवाद को लेकर बरेली के गणेश नगर में देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष बाहर गया तो दूसरे पक्ष के तीन लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की। सूचना पर परिजन पहुंचे तो एक युवक को पकड़कर कमरे में बंदकर पीटा।
सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। एक पक्ष से भाजपाई तो दूसरे पक्ष से ङ्क्षहदू युवा वाहिनी के नेता पैरवी में आ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। बीचबचाव मे आए दारोगा से धक्का मुक्की हुई, वर्दी नोंच ली गई। पुलिस ने सख्ती कर हालात पर काबू पाया। मामले में हिंदू युवा वाहिनी के नेता जितेंद्र शर्मा, पंकज पाठक समेत चार पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
गणेशनगर निवासी विनाश गिरी एक महीने पहले किसी युवती को देर रात अपने घर लेकर पहुंचा था। करीब दो घंटे बाद उसे छोड़ने गया। सामने रहने वाले दूसरे पक्ष के दीपक ने इसकी वीडियो बना ली और गंभीर आरोप लगाए।
इस बात पर विवाद हुआ, बाद में समझौता हो गया। आरोप है कि अविनाश ने उसी लड़की से दीपक आदि के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की तहरीर सुभाषनगर थाने में दिलवाई। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई। हालांकि मामला जांच में झूठा मिला था।
सुबह डेक बजाने पर हुआ था विवाद: दीपक सुबह घर में डेक बजा रहा था। दूसरे पक्ष के अविनाश ने देखा तो विवाद किया। नोकझोक के बाद दीपक ने डेक बंद कर दिया और ईद मिलने चला गया। आरोप है कि देर शाम अविनाश हिंदू संगठन के दो साथियों के साथ दीपक और गौरव के घर में घुसा। उनकी गैरमौजूदगी में महिलाओं से बदसलूकी की।
आरोपियों की पिटाई: महिलाओं ने दीपक को सूचना दी तो वह भाई गौरव के साथ घर पहुंचा मगर तक तक आरोपी जा चुके थे। हालांकि अविनाश को भाइयों ने पकड़ लिया और कमरे में पिटाई के बाद सुभाषनगर इंस्पेक्टर को बुलाकर सौंप दिया।
हिंदू संगठन का हंगामा: इंस्पेक्टर मुकेश कुमार अविनाश को लेकर थाने पहुंचे थे तभी हिंदू युवा वाहिनी के पंकज पाठक, जितेंद्र समेत दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। हंगामा किया तो एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाड़, सीओ द्वितीय व तृतीय समेत कोतवाली किला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ को समझाकर शांत किया। जिसके बाद अविनाश गिरी ने थाने में अपनी मां से मारपीट की तहरीर दी तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के विरोध पर बरेली में छात्रा को जिंदा जलाया
घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप: घटना के बाद देर रात तक दूसरे पक्ष ने भी घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट, बदसलूकी व छेड़खानी का आरोप लगाया है। एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि दोनों पक्षों में मारपीट की बात कही है। एक पक्ष की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे पक्ष की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।