Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार पटेल की वैज्ञानिक सोच युवाओं के लिए आदर्श

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Oct 2013 10:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली : विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब की ओर से विष्णु इंटर कॉलेज में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें जिले के कई विद्यालयों ने भाग लिया और मॉडल के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक मुख्य अतिथि डॉ.जहीन उद्दीन ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की वैज्ञानिक सोच को युवाओं के लिए आदर्श बताया। कहा सामाजिक विकास के लिए वैज्ञानिक विकास जरूरी है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विष्णु इंटर कॉलेज के भौतिकी प्रवक्ता सुशील अग्रवाल भौतिक विज्ञान की बारीकियां विद्यार्थियों को बताई। भाषण प्रतियोगिता में मृदुल दीक्षित को प्रथम पुरस्कार दिया गया। नाटक प्रतियोगिता में केसर इंटर कॉलेज बहेड़ी प्रथम, सांगवेड संस्कृत विद्यालय द्वितीय, स्त्री सुधार इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। मॉडल प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में नाजमीन इरशाद, रमन अग्रवाल, सोनू कश्यप, उर्वशी सक्सेना, विधि शर्मा, विशा, प्रगति, वंशिका, पूनम, निकुंज कुमार, सीनियर वर्ग में ललिता पटेल, निधि आजाद, आरती राठौर, फराह नूर, बुशरा फातिमा और शिक्षक वर्ग में विनोद कुमार, अंकुर पांडे, आस्था मौर्य, निदा फातिम, नवल किशोर, रोहित कुमार के मॉडल 7 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में होने वाली प्रदर्शनी के लिय चयनित हुए। इस मौके पर क्लब के जिला समन्वयक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, संदीप कुमार और अगम दयाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर