रहस्य के पर्दे में है धमाके की सच्चाई
जागरण संवाददाता, बरेली : भिटौरा स्थित बीएसएफ कैंप में हुए धमाके मामले की सच्चाई रहस्य के पर्दे के पीछे छिपी हुई है। 24 घंटे बाद भी साफ नहीं हो सका है कि आखिर धमाका कैसे हुआ। एक सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अगर कूड़े दान में ग्रेनेड पड़ा हुआ था, तो ग्रेनेड वहां कैसे आया। उधर अस्पताल में भर्ती घायल कांस्टेबिल को जिला अस्पताल से हटाकर मिलिट्री अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। बीएसएफ ने घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार शाम 24वीं वाहिनी के गोला बारूद भंडार के पास तेज धमाका हुआ था। जिसकी चपेट में आने से भंडार में तैनात कांस्टेबिल बांडे विष्णु नाना साहेब घायल हो गया था। उसके हाथ में चोट आई थी। साथियों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इसी मामले में बीएसएफ प्रशासन की ओर से शुक्रवार को परिसर में चेकिंग कराई गई, हालांकि कुछ हाथ नहीं लगा। एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि बीएसएफ प्रशासन की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।