बरेली में मिला मिसप्रिंट डिजाइन वाला 2000 का नोट
एक व्यक्ति को बैंक से मिले दो हजार के नए नोट में बड़ी खामी मिली है। इस नोट की कटिंग और प्रिंटिंग में भारी गड़बड़ी है। इसके नीचे के हिस्से में कटिंग कुछ ज्यादा है।
बरेली (जेएनएन)। बरेली में निवासी एक व्यक्ति को बैंक से मिले दो हजार के नए नोट में बड़ी खामी मिली है। इस नोट की कटिंग और प्रिंटिंग में भारी गड़बड़ी है। इसके नीचे के हिस्से में कटिंग कुछ ज्यादा है, जिस कारण नोट पर प्रिंट नम्बर गड़बड़ हो गए हैं।
इस दो हजार के नोट की प्रिंटिंग की गड़गड़ी की वजह से इसका डिजाइन पूरी तरह से चेंज हो गया है। आधे नंबर अपनी जगह छपे हैं, जबकि आधे नम्बर नोट की एक्स्ट्रा कटिंग वाले हिस्से में छपे हैं। इससे पहले भी 2000 के नोट मिसप्रिंट होने के नाते सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ था। उस वक्त 2000 रुपए के नोट पर गलत हिंदी लिखे होने की बात सामने आई थी।
बारादरी थाना एरिया के सुभाष मेहरा को यह नोट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कचहरी स्थित मेन ब्रांच से मिला है। सुभाष ने स्टेट बैंक से चार हजार रुपए निकाले, जिसमें दो हजार का यह मिसप्रिंट नोट भी था। हालांकि सुभाष ने दो हजार के मिसप्रिंट नोट मिलने पर बैंक में शिकायत नहीं की। उन्होंने इसे यादगार के तौर पर रखने का सोचा है। जब सुभाष इसे लोगों को दिखाते हैं, तो वे हैरानी जताते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।