Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में लगेगी प्रधानमंत्री की 'पाठशाला'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Aug 2014 02:30 AM (IST)

    नवनीत मिश्र, बरेली

    सत्ता में सौ दिन पूरे करने जा रहे नरेंद्र मोदी जनता के बीच एक और धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं। इस दफा उन्होंने देश के भविष्य यानी स्कूली बच्चों से सीधे रूबरू होने का फैसला किया है। शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री की 'पाठशाला' सभी माध्यम के बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में लगेगी। जरिया बनेगा वही हाईटेक संचार नेटवर्क। कार्यक्रम की थीम क्या रहेगी, अभी साफ नहीं है। अलबत्ता, इतना जरूर पता चला है कि प्रधानमंत्री का भाषण प्रेरक होगा। वे बच्चों से देश की जरूरतों, उनकी भागीदारी और भविष्य का भारत बनाने पर बात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार जनता ने मोदी का हाईटेक प्रचार का अंदाज देखा था। कभी वे थ्री डी तकनीक के जरिये लोगों के बीच अवतरित हुए, कभी चाय पर चर्चा के जरिये संवाद स्थापित किया। केंद्र की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सिलसिला तोड़ा नहीं। उन्हीं हाईटेक संचार माध्यम को अब वे जनता के बीच मौजूदगी बनाए रखने में इस्तेमाल कर रहे हैं।

    कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से लेकर इंटर तक के सभी स्कूलों (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई) में बच्चों को मोदी का भाषण सुनाया जाएगा। इस बाबत अपर सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय वृंदा स्वरूप सभी शिक्षा बोर्डो को निर्देश जारी कर चुकी हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक संजय सिन्हा ने पत्र का हवाला देते हुए सभी बीएसए और डीआइओएस को प्रधानमंत्री के लाइव टेलीकास्ट की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है।

    तीन बजे से होगा प्रसारण

    मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, स्कूलों में प्रधानमंत्री का भाषण अपराह्न तीन बजे शुरू होकर चार बजकर 45 मिनट पर खत्म होगा। स्कूल सैटेलाइट चैनल, रेडियो, इंटरनेट और डीटीएच में से किसी भी संचार माध्यम से बच्चों को मोदी से रूबरू करा सकते हैं।

    --------

    सभी कान्वेंट स्कूलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीबीएसई ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों की संख्या भी मांगी है। हर संचार माध्यम के तहत बच्चों का पंजीकरण होना है। प्राइवेट ऑपरेटरों से डीटीएच आदि की व्यवस्था की जा रही।

    - पारुष अरोड़ा, सचिव, इंडिपेडेंट स्कूल एसोसिएशन बरेली