अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाई जाए

बरेली: शिवसेना के महानगर प्रमुख पंकज पाठक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अमरनाथ यात्रियों के साथ पिछले कुछ वर्षाे से हो रही घटनाओं पर रोष जाहिर किया है। उन्होंने मांग की कि पिछले दिनों बालटाल में भंडारे के पंडालों को जलाने की घटना के बाद केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। जम्मू कश्मीर की सरकार अमरनाथ यात्रियों को सुरक्षा देने में असमर्थ है, इसलिए केंद्र सरकार यात्रा की सुरक्षा पूरी तरह से अपने हाथ में ले। इससे यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा मिल सके। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को चिंहित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे उन्हें सबक मिले और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।