Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में एक बार फिर हाई-वे पर गैंगरेप, मौसेरे भाई समेत तीन शामिल

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 05:01 PM (IST)

    बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाई वे पर राजश्री मेडिकल कॉलेज में दवा लेने आई गर्भवती को रिश्ते के मौसेरे भाई ने दोस्तों के संग मिलकर अगवा कर लिया।

    Hero Image

    बरेली (जेएनएन)। बुलंदशहर में नेशनल हाई-वे पर गैंगरेप के कई दिन पर प्रदेश भर में सक्रिय रही पुलिस फिर सुस्त पड़ गई। बरेली में पुलिस की इसी सुस्ती का लाभ लेकर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मौसेरी बहन के साथ गैंग रेप किया। पीडि़ता गर्भवती है, वह दवा लेने मेडिकल कालेज गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाई वे पर राजश्री मेडिकल कॉलेज में दवा लेने आई गर्भवती को रिश्ते के मौसेरे भाई ने दोस्तों के संग मिलकर अगवा कर लिया।

    अखिलेश सरकार में बहन-बेटियों का चीरहरण: सुरेश राणा

    इन लोगो ने पीडि़ता के साथ गन्ने के खेत में दरिंदों ने तमंचे के बल पर गैंग रेप किया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद समेत एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के गांव शरीफ नगर इटउआ की गर्भवती कल दिन में फतेहगंज पश्चिमी के अस्पताल में दवा लेने को गई थी। शाम को पांच बजे वह दवा लेकर घर जाने के लिए हाईवे पर टोल प्लाजा के पास सवारी वाहन का इंतजार कर रही थी।

    बुलंदशहर गैंगरेप : हाईकोर्ट का हंटर चला तो 'अति सक्रिय' पुलिस ने बदला मुख्य आरोपी

    तभी नीले रंग की मारुति कार उसके पास आकर रुकी। जिसमें रामपुर के गांव जुनईया निवासी प्रमोद व गौतम सहित एक अन्य युवक बैठा था। प्रमोद विवाहिता का रिश्ते में मौसेरा भाई लगता है। उन्होंने कहा कि वह लोग बहेड़ी जा रहे हैं और पीडि़ता को गांव छोड़ देंगे। विवाहिता कार में बैठ गई। कार को प्रमोद ने शंखा पुल से अगरास जाने वाले रास्ते की ओर मोड़ दिया।

    अब बुलंदशहर में लखनऊ की युवती को दुष्कर्म के बाद चलती कार से फेंका

    इस पर विवाहिता ने देखा कि कार गलत रास्ते पर आ गई है तो उसने विरोध किया, लेकिन आरोपी माने नहीं। अगरास मार्ग पर सूनसान स्थान पर कार रोककर पीडि़ता को नीचे उतार लिया। गौतम ने उसके मुहं में जबरन कपड़ा बांध दिया।

    बुलंदशहर गैंगरेप : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई आज

    विरोध पर तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। यहां से उसे गन्ने के खेत में ले गए। जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद दरिंदे उसे अकेला छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह अगरास गांव के मोड़ पर पहुंची तो वहां से गुजर से एक व्यक्ति ने उसे उसके घर पहुंचाया।