बरेली में नर्स के साथ गैंगरेप, तीन बदमाश गिरफ्तार
नर्स को झाडिय़ों में ले गए बदमाशों ने वहां खाली प्लाट में सामूहिक दुष्कर्म किया। वह बचने के लिए चीख रही थीं। बताया जाता है कि उनकी आवाज सुनकर उधर से गुजर रहा एक साइकिल सवार रुका।
बरेली (जेएनएन)। सूबे में दो रात पहले देर रात बुलंदशहर के हाईवे दुष्कर्म कांड जैसी घटना बरेली में भी हो गई। बुधवार की रात को ड्यूटी पर जा रही नर्स को सुरेश शर्मा नगर के पास तीन बदमाशों ने अगवा कर लिया और झाडिय़ों में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। मामला तूल पकडऩे पर हरकत में आई पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जिस वक्त बदमाशों ने नर्स को रास्ते में रोका, वह फोन पर अपने पति से बात कर रही थीं। बदमाशों के चंगुल में फंसने और बचाने के लिए चीखने की आवाज उन्होंने फोन पर सुनी तो पुलिस को सूचना दी। रात में ही पति व पुलिस तलाशने निकले तो नर्स झाडिय़ों में बदहवास मिलीं।
स्कूटी के नंबर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों जीतू उर्फ श्याम सुंदर, हरद्वारी और विक्की को पकड़ लिया। इनमें एक अभियुक्त जीतू बारादरी थाने का ही गैंगस्टर है। मूलरूप से फतेहगंज पूर्वी निवासी युवक एक शिक्षण संस्थान के कंप्यूटर विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी यहां मेडिकल कॉलेज में नर्स है। दो महीने पहले ही दंपती ने पीलीभीत बाईपास के पास किराये पर कमरा लिया। एक सप्ताह से नर्स की रात्रिकालीन ड्यूटी चल रही थी। नर्स बुधवार रात पौने नौ बजे ड्यूटी के लिए पैदल ही कॉलोनी से मेन रोड की तरफ जा रही थीं। इसी समय उनके साथ वारदात हो गई।
फोन लूटा, विरोध पर उठा ले गए
नर्स ड्यूटी करने के लिए जब घर से निकलीं तो कुछ दूर चलकर पति को फोन लगा दिया। फोन पर बातें करते हुए आगे बढ़ रहीं थीं। इसी दौरान सुनसान में स्कूटी सवार तीन बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया। नर्स ने शोर कर पीछा किया तो हड़बड़ी में उनकी स्कूटी अनियंत्रित हुई जिससे पीछे बैठा एक बदमाश गिर गया। जमीन पर गिरा बदमाश चंद कदम दौड़कर शोर कर रही नर्स के पास पहुंचा और उनका मुंह दबा दिया। इतने में बाकी दोनों बदमाश भी वहां पहुंच गए। तीनों नर्स को वहां से उठाकर झाडिय़ों में ले गए।
पति सुन रहा था शोर, पुलिस को दी जानकारी
जिस वक्त फोन लुटा, नर्स ने शोर किया और जमीन पर गिरा बदमाश उनका मुंह दबाने लगा, उस वक्त फोन कॉलिंग पर था। नर्स के पति दूसरी ओर यह सब सुन रहे थे। अनहोनी की आशंका में वह घबरा गए। इस बीच बदमाशों ने फोन जमीन पर पटक दिया जिससे वह ऑफ हो गया। इसके बाद संपर्क टूट गया। वह तुरंत पत्नी को तलाशने निकले और रास्ते से ही पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर पूरी जानकारी दी।
साइकिल सवार को दिखाया तमंचा, सायरन सुनकर भागे
नर्स को झाडिय़ों में ले गए बदमाशों ने वहां एक खाली प्लाट में सामूहिक दुष्कर्म किया। वह बचने के लिए चीख रही थीं। बताया जाता है कि उनकी आवाज सुनकर उधर से गुजर रहा एक साइकिल सवार रुका। प्लाट की ओर बढ़ा तो एक बदमाश ने उसे तमंचा दिखाकर धमकी दी और भगा दिया था। इसके कुछ देर बाद नर्स का पति और यूपी-100 की गाड़ी सुरेश शर्मानगर में जयनारायण स्कूल की तरफ पहुंची। पुलिस का सायरन सुनकर बदमाश स्कूटी से प्लॉटों के बीच से ऊबड़-खाबड़ रास्ते से भाग निकले।
आनन-फानन महिला को थाने लाए
चोट लगने और घटना के चलते महिला को रात में ही मेडिकल के लिए भेजा। रात लगभग एक बजे जिला अस्पताल में महिला का परीक्षण हो सका।
पहले भी सामूहिक दुष्कर्म में जेल जा चुका गैंगस्टर
पुलिस ने रात में ही बदमाशों की तलाशी के लिए डेंटल कॉलेज, एग्जीक्यूटिव क्लब के सामने, बजरंग ढाबा के सामने संजयनगर के पूरे क्षेत्र को खंगाला और स्कूटी के नंबर के आधार पर एक-एक कर दो अभियुक्तों को दबोच लिया। पकड़ा गया एक अभियुक्त जीतू उर्फ श्यामसुंदर संजय नगर में त्रिमूर्तिनगर का निवासी है। पहले भी इज्जत नगर में जून 2016 में एक घर में डकैती, लूटपाट के साथ ही महिला से सामूहिक दुष्कर्म के केस में जेल जा चुका है। इज्जतनगर और बारादरी में चोरी, धमकी देने और लूट की साजिश रचने सहित पांच मुकदमे दर्ज हैं। 2016 में उसके खिलाफ बारादरी पुलिस ने गैंगस्टर लगाई थी। वहीं, दूसरे अभियुक्त हरद्वारी के खिलाफ भी अपहरण का एक मुकदमा दर्ज है। देर शाम तक दोनों से पूछताछ की जा रही थी।
यह भी पढ़ें: बिजनौर की महिला को सऊदी से फोन पर पति ने दिया ट्रिपल तलाक
रात दो बजे लिखी एफआइआर उसमें भी खेल
वारदात को बारादरी पुलिस ने थाने के स्तर पर ही दबाने की कोशिश की। नर्स और उनके पति के थाने पहुंचने पर भी उन्हीं से पूछताछ करते रहे। यूपी-100 पर दुष्कर्म का मैसेज चलने पर सिटी कंट्रोल रूम ने बारादरी पुलिस से लेकर एसएसपी आवास तक को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद माघ मेले की भीड़ की गूगल करेगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग
तब सीओ तृतीय, एसपी सिटी बारादरी थाने पहुंचे। जानकारी के बाद तहरीर लेकर केवल दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखी। जबकि निर्भया कांड के बाद इस तरह के कृत्य में आरोपियों के समर्थन में मौजूद व्यक्ति के खिलाफ भी सामूहिक दुष्कर्म में सहयोग की धाराएं लगाने के निर्देश थे।
यह भी पढ़ें: रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ को बताया सड़क छाप गुंडा
देर रात एसएसपी जोगेंद्र कुमार भी थाने पहुंचे व एफआइआर केवल सामान्य दुष्कर्म की धारा में देखने पर फटकार लगाई। कल दिन में विवेचना दर्शाकर सामूहिक दुष्कर्म व सहयोग की धारा 376-घ व 34 बढ़ाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।