मुफ्त रेल सफर पर रेलवे बोर्ड की नजर
जागरण संवाददाता, बरेली : ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे बोर्ड की निगाह है। पूर्वोत्तर रेल मंडल की ट्रेनों में कितने लोग मुफ्त का सफर कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने इसकी हकीकत जानने के लिए एनईआर के रेल मंडलों में गोपनीय टीम भेजी। रेलवे बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम सोमवार की सुबह इज्जतनगर रेल मंडल पहुंची। इससे पहले टीम एनईआर मुख्यालय गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी रेल मंडल की ट्रेनों में चेकिंग कर चुकी है।
टीम के सदस्यों ने बरेली सिटी स्टेशन पहुंचकर 15315 गोंडा-कासगंज, 15311 कासगंज-बरेली, 15310 रुहेलखंड एक्सप्रेस, 55352 लालकुआं पैसेंजर में चेकिंग की। इसके बाद पीलीभीत, भोजीपुरा और बदायूं की स्टेशनों पर भी टीम चेकिंग करने पहुंची। गोपनीय टीम को चेकिंग के दौरान रेल मंडल की ट्रेनों से 107 लोग ही मुफ्त सफर करने वाले मिले। टीम ने बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूल किया। इसके बाद दोपहर में तीनों सदस्य जंक्शन से ऊना-हिमाचल एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। टीम के सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रेलवे ने चेकिंग स्क्वायड समाप्त कर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की गोपनीय जांच कराई थी। इसका मकसद देश भर में बिना टिकट चलने वाले यात्रियों की संख्या का सही आंकलन कराना है। इसके साथ ही स्टेशनों के सीटीआइ और टीटीई की सक्रियता भी परखी जा रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।