Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता के नशे में चूर UP के भाजपा विधायक, बरेली में टोल कर्मियों को पीटा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 10:47 AM (IST)

    मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाइवे 24 पर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर सीतापुर से भाजपार्टी के विधायक राकेश राठौर ने टोल कर्मियों से मारपीट की और बगैर टैक्स चुकाए सारे वाहन ले गए।

    सत्ता के नशे में चूर UP के भाजपा विधायक, बरेली में टोल कर्मियों को पीटा

    बरेली (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी अब सत्ता के नशे में चूर होने लगे हैं। बरेली में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर की दबंगई का वीडियो सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाइवे 24 पर बने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर ने टोल कर्मियों से मारपीट की और बैरियर हटाकर बगैर टैक्स चुकाए सारे वाहन ले गए। पीडि़तों ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर भी दी लेकिन सत्ता के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। 

    टोल कर्मियों से मारपीट

    वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली की तरफ से सीतापुर के विधायक राकेश राठौर काफिला आता है। जब टोलकर्मी टैक्स के रुपए मांगते हैं तो विधायक के समर्थक टोल कर्मियों से भिड़ जाते हैं। कुछ देर बाद विधायक भी गाड़ी से उतर कर आते हैं और टोल कर्मियों को पीटने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: यूपी में चंद्रशेखर आजाद ग्रामीण विकास सचिवालय बनेंगे: मुख्यमंत्री

    जिसके बाद बैरियर उखाड़ कर फेंक देते हैं। जिसके बाद विधायक के काफिले के सारे वाहन बगैर टैक्स चुकता करे चले जाते हैं। 

    नहीं दर्ज की गई शिकायत

    इस मामले में पीडि़त टोल कर्मियों की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराने को लेकर तहरीर भी दी गई लेकिन मामला सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा होने की वजह से शिकायत नहीं दर्ज की गई। वहीं बीजेपी विधायक की ओर से अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner