Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम समर्थकों में उबाल, सपा खामोश

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Apr 2014 06:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: आयोग के आजम खां के जनसभाओं में बोलने पर पाबंदी लगाने के खिलाफ बरेली के सपाई शांत हैं लेकिन समर्थक गुस्से में हैं। महिला सभा की प्रदेश सचिव ने लखनऊ से आकर ज्ञापन दिया तो यूपी हज कमेटी के मेम्बर ने प्रेस कांफ्रेंस करके दिल्ली जाकर धरना देने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सभा की प्रदेश सचिव तबस्सुम खां दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंची। खुशनुमा, निदा खां, मसूद अहमद, सुरेंद्र गंगवार, जमाल के साथ डीएम से मिलीं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें आजम खां के जनसभा करने पर रोक लगाने को गलत ठहराया है। कहा है कि अमित शाह से रोक हटाकर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की गई है। मांग की है कि आजम खां से प्रतिबंध हटाया जाए। तबस्सुम खां ने पत्रकारों को बताया कि वह ज्ञापन देने के लिए लखनऊ से आई हैं। रहती बरेली में हैं। उधर, यूपी हज कमेटी के सदस्य सरफराज वली खां ने पुराना शहर स्थित आवास पर पत्रकारों से बात की। कहा कि आजम खां ने कारगिल जंग में मुसलमानों के बलिदान को लेकर कुछ गलत नहीं कहा। आयोग ने रोक गलत तरीके से लगाई है। नहीं हटाई जाती तो 3 मई को मशावरती कमेटी के बैनर तले दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा। यह वही मशावरती कमेटी है, जिसका गठन आजम खां के पूर्व में सपा से नाता तोड़ने पर किया गया था। उधर, सपा के महानगर अध्यक्ष जफर बेग ने बताया कि दिल्ली में धरना दिए जाने की सूचना नहीं है। अगर बुलाया जाता है तो हिस्सा लेने जाएंगे।