Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फर्जी नसबंदी प्रेरक बनाते पकड़ी आशा बहू

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 Oct 2014 07:18 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली : जिला महिला अस्पताल में आशा बहू नसबंदी के फर्जी प्रमाण पत्र बनाते पकड़ी गई। म

    जागरण संवाददाता, बरेली : जिला महिला अस्पताल में आशा बहू नसबंदी के फर्जी प्रमाण पत्र बनाते पकड़ी गई। मामला बढ़ता देख वह मौके से फरार हो गई। उससे बरामद बुकलेट की महिला अस्पताल की सीएमएस ने जांच कराई, जो जांच में फर्जी निकली। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को सीएमओ को शिकायत की, जिससे आरोपी आशा बहू की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. स्नेहलता सिंह ने शिकायत के साथ फर्जी प्रेरक प्रमाण पत्र भी सौंपे हैं। मंगलवार को सीएमओ डॉ. विजय यादव को भेजी शिकायत में उन्होंने बताया कि यह मामला 17 अक्टूबर का है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एक आशा बहू प्रेरक प्रमाण पत्र की बुकलेट और मुहर लिए काम कर रही थी। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह प्रेरक प्रमाण पत्र बना रही है। शक होने पर उन्होंने उससे पूछताछ की। चिकित्सक का नाम नहीं होने आदि के बारे में पूछा। सही जवाब नहीं देने पर उन्होंने उसे फटकारा और स्टाफ को बुलाकर बुकलेट कब्जे में लेने को कहा। इस बीच काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसका फायदा उठाकर आशा बहू फरार हो गई।

    तीन प्रमाण पत्र हुए बरामद

    सीएमएस ने आरोपी आशा बहू से बरामद तीन फर्जी प्रमाण पत्र भी सीएमओ को सौंपे है, जो आंवला के गिलोरा गांव निवासी शांति देवी, कुबरा, रामश्री मरीजों की नसबंदी के फर्जी प्रेरक प्रमाण पत्र बनाए गए हैं, जिस पर गीता शर्मा नाम की आशा बहू का नाम लिखा गया है।

    ----------------

    शिकायत मिल चुकी हैं। जल्द ही टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। इससे पहले एमओआइसी से पता किया जाएगा कि उनके यहां इस नाम की आशा बहू कार्यरत है या नहीं।

    - डॉ.विजय यादव, सीएमओ