Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिथरी पुलिस ने तीन शिकारी पकड़े

    By Edited By:
    Updated: Sat, 31 Mar 2012 07:40 PM (IST)

    - बिना नंबर की दो बाइक, बंदूक, तमंचा भी बरामद

    - तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, एक साथी फरार

    बरेली, जागरण संवाददाता: बिथरीचैनपुर पुलिस को शुक्रवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी। गश्त के दौरान पुलिस ने तीन शिकारियों को पकड़ लिया। उनका एक साथी फरार हो गया। उनके पास से बिना नंबर की दो बाइक, लाइसेंसी बंदूक, तमंचा और छुरा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों पर रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ बिथरीचैनपुर तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह फोर्स के साथ गश्त पर थे। रात करीब साढ़े बारह बजे इटऊआ बेनीपुर में बाजार के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों को देखा। पुलिस ने उन्हें रोका, लेकिन बाइक सवार भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा तक तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि उनका चौथा साथी फरार हो गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इज्जतनगर के गांव कलारी निवासी जाकिर अली, गुड्डू और शाहिद बताया। पुलिस को उनके पास से एक तमंचा, एक लाइसेंसी बंदूक और एक छुरा मिला। उनके पास से बरामद दोनों बाइक पर नंबर नहीं लिखा था। एसओ ने बताया कि आरोपी जंगली जानवरों का शिकार करते हैं। शिकार के लिए ही चारों रात में घूम रहे थे। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शनिवार दोपहर तीनों को जेल भेज दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर